@news7dilli Profile picture

DilliNews7

@news7dilli

A Delhi based daily newspaper with a new thought.

Similar User
अमरसिंह सुथार साहब 🌿🌿🌿🌿🌿 photo

@AmarSuthar17

PaSha 🍁 photo

@PaSha_BFF

GHANSHYAM photo

@GHANSHY81270735

NEWS RTI photo

@newsrtiofficial

Rakesh Bainsla photo

@rakeshbainsla0

❣️❣️ Nibadita 🫰🏻❣️❣️ photo

@iamnibadita

Radhey Shyam Nangal photo

@radheyshyam3200

Siyaram Mirotha photo

@SiyaramMirotha

श्रीमद्भगवतगीता 🌞꧁༺⦉𝕯𝓚⦊❥༺꧂ photo

@DkMehar82

Atit kushwaha( पत्रकार) photo

@Atitkushwaha7

Praveen Kumar gupta photo

@PKGAVSK

Ravivar Delhi photo

@RavivarDelhi

vishal gupta photo

@vishalg84627107

हिन्दू साहिल मेहरा photo

@BJPSAHILKUMAR

Mahendr Kumar Meena photo

@mahendrkumarji0

#छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गए। सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नारायणपुर जिले के उत्तरी अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान चला रही थी, तभी यह मुठभेड़ हुई।


#दिल्ली: परिवहन मंत्री @kgahlot ने सरोजिनी नगर में दुनिया के पहले महिला बस डिपो 'सखी डिपो' का उद्घाटन किया। इस डिपो में कुल 223 महिला कार्यबल हैं, जिनमें 89 ड्राइवर और 134 कंडक्टर हैं। यह डिपो 70 बसों का संचालन करता है, जिसमें 40 वातानुकूलित और 30 गैर-वातानुकूलित बसें शामिल हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की अपनी यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र में नाइजीरिया भारत का निकटतम सहयोगी है। श्री मोदी 19वीं #G20 शिखर बैठक में ट्रॉइका सदस्‍य के रूप में भाग लेंगे। @narendramodi @MEAIndia

Tweet Image 1

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झांसी के महारानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की दुर्घटना में 10 नवजात बच्‍चों की मृत्‍यु का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। @India_NHRC ने नोटिस जारी करते हुए उनसे एक सप्‍ताह के भीतर विस्‍तृत जानकारी मांगी है।

Tweet Image 1

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया जारी है। 17 नवंबर यानी कल बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। #badrinath | #badrinathdham


भारतीय नौसेना के जहाजों पर फिटमेंट के लिए यूनिकॉर्न मस्तूल के सह-विकास के लिए भारत सरकार और जापान सरकार के बीच समझौता। यूनिफाइड कॉम्प्लेक्स रेडियो एंटीना एकीकृत संचार प्रणालियों वाला एक मस्तूल है जो नौसेना प्लेटफार्मों की गुप्त विशेषताओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। #UNICORN

Tweet Image 1

🎬 #IFFI 2024 में सिल्वर पीकॉक के लिए पाँच अंतर्राष्ट्रीय और दो भारतीय नवोदित निर्देशक प्रतिस्पर्धा करेंगे 🔸 यह पुरस्कार दुनिया भर के पहली बार फ़िल्म बनाने वाले फ़िल्म निर्माताओं के असाधारण काम को मान्यता देता है और उनका जश्न मनाता है #IFFI55 | #IFFI2024 | @IFFIGoa


भारत प्रभावशाली 8,00,000 सहकारी समितियों का घर है जो विश्व की कुल सहकारी समितियों का लगभग 27% प्रतिनिधित्व करती है। पारंपरिक रूप से कृषि पर आधारित होने के बावजूद यह क्षेत्र अब स्वास्थ्य सेवा, बीमा और उपभोक्ता सेवाओं जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। #Cooperatives


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री @AshwiniVaishnaw ने फर्जी खबरों से निपटने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही का आह्वान किया उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऐसे समाधान लाने चाहिए जो उनके सिस्टम का हमारे समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखें।

Tweet Image 1

#मणिपुर: इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थाउबाल, काकचिंग और बिष्‍णुपुर सहित पांच घाटी जिलों में अनिश्चितकाल के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। 7 जिलों में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं भी स्‍थगित कर दी गई हैं, जो आज शाम से प्रभावित हो गई हैं।


भारतीय नौसेना 20 और 21 नवंबर को 'पैन-इंडिया' तटीय रक्षा अभ्यास 'सी विजिल-24' का चौथा संस्करण आयोजित करने के लिए तैयार है। @indiannavy | #SeaVigil24


आयुष मंत्रालय के योगा एट वर्क - वाई-ब्रेक को आईजीओटी कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान। @moayush ने बताया कि वाई-ब्रेक पाठ्यक्रम आईजीओटी प्लेटफॉर्म पर शीर्ष प्रदर्शन करने वाला पाठ्यक्रम बना जिसे लगभग 8,70,000 सरकारी कर्मचारियों द्वारा देखा गया।

Tweet Image 1

प्रवर्तन निदेशालय ने कल महाराष्ट्र और गुजरात में 16 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। इसमें 80 से 90 करोड़ रुपये के संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन की जांच की गई। ये लेनदेन कथित तौर पर #मालेगांव के व्यापारी द्वारा बैंक खातों के जरिए किए गए थे।


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के लिए शून्य-त्रुटि प्रवेश परीक्षा प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है। हैदराबाद में @dpradhanbjp ने आई. एस. बी. परिसर में वार्षिक अनुसंधान प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।

Tweet Image 1

एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्तीय वर्ष 2026-2027 तक भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर 6.5% से 7% के बीच बढ़ने का अनुमान लगाया।


प्रधानमंत्री @narendramodi ने बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस प्रदर्शनी में #तमिलनाडु की इरुला जनजाति के धर्मदुराई जी और एझिलारसी जी के साथ एक यादगार सेल्फी साझा की। #JanjatiyaGauravDiwas #BirsaMunda150 #EmpoweringTribalsTransformingIndia

Tweet Image 1

#दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक किया गया। #BirsaMunda | #SaraiKaleKhan | #JanjatiyaGauravDiwas

Tweet Image 1

भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश के लिए पहला त्रिपक्षीय बिजली पहुंचाने की परियाजना का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री @mlkhattar ने बांग्लादेश के विद्युत मंत्रालय के सलाहकार फौजुल कबीर खान व नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के साथ इस परियोजना का उद्घाटन किया।


Loading...

Something went wrong.


Something went wrong.