@RohitBahujan Profile picture

Rohit bahujan

@RohitBahujan

शिक्षित बनों 📚 संगठित रहो 👬 संघर्ष करो। 💪

Similar User
VIVEK GAUTAM photo

@vivek_gautam_51

अशोक आनन्द, अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी,जिला:-गया,ब photo

@ashokAn1111222

Kripshankar Jaiswar BSP photo

@ksjaiswar2

बहुजन पुंज photo

@bahujanpunjya

Arun Chaudhary 🇮🇳🐘🐘 photo

@Arunchaudhary_B

Adv.Mayadevi BSP photo

@bsp_ad

Suraj Jatav 🐘🐘 photo

@Suraj45281895

RAJEEV NAYAN (BSP)🐘🐘🐘 photo

@RAJEEVN05159537

Kewal Chandra photo

@KewalAmbedkar

SB Sunil photo

@SBSunil2191

VK.Kaim. photo

@Vk_kaim_

Er Avdhesh Gautam 🇮🇳 photo

@avdheshgautamup

anil_ambedkarji photo

@anil_ambedkarji

Sundresh Prakash photo

@SundreshPrakas6

Ravi Bhaskar photo

@imRbhaskar

Rohit bahujan Reposted

1. राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ’भंगी, नीच, भिखारी, मंगनी’ आदि शब्द कहने वाले आरोपियों के ऊपर लगे एससी-एसटी एक्ट की धारा को हटाने के हाल के फैसले से जातिवादी व असमाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ सकते हैं, जिसे राज्य सरकार को गंभीरता से लेते हुए आगे अपील में जाना चाहिए, बीएसपी की यह माँग।


Rohit bahujan Reposted

यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिला के गाँव भीकमपुर, थाना रबुपुरा में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ की गई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत व कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अति-दुःखद एवं निन्दनीय। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार की मदद जरूर करे।


Rohit bahujan Reposted

2. देश के विभिन्न राज्यों में चाहे भाजपा, कांग्रेस अथवा किसी अन्य विरोधी पार्टी की सरकार हो, खासकर दलितों व आदिवासियों को उनका कानूनी अधिकार देना तो बहूत दूर, उनके खिलाफ जातिवादी द्वेष व जुल्म-ज्यादती की घटनाएं लगातार जारी हैं, जिसके प्रति समुचित संवेदनशीलता बरतना जरूरी।


Rohit bahujan Reposted

जल-जगंल-जमीन और आदिवासी अधिकारों व जन जागरण के महान जननायक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।


Rohit bahujan Reposted

माननीय सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर विध्वंसों से जुड़े आज के फैसले व तत्सम्बंधी कड़े दिशा-निर्देशों के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यूपी व अन्य राज्य सरकारें जनहित व जनकल्याण का सही व सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी और बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा।


Rohit bahujan Reposted

2. हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू करने का फैसला वास्तव में आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके जारी षडयंत्र का नया प्रयास है। 2/3


Rohit bahujan Reposted

1. देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है।


Rohit bahujan Reposted

3. वास्तव में जातिवादी पार्टियों द्वारा एससी-एसटी व ओबीसी समाज में ’फूट डालो-राज करो’ व इनके आरक्षण विरोधी षड़यंत्र आदि के विरुद्ध संघर्ष का ही नाम बीएसपी है। इन वर्गों को संगठित व एकजुट करके उन्हें शासक वर्ग बनाने का हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। 3/3


Rohit bahujan Reposted

1. हरियाणा की नई भाजपा सरकार द्वारा एससी समाज के आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने अर्थात आरक्षण कोटे के भीतर कोटा की नई व्यवस्था लागू करने का फैसला दलितों को फिर से बांटने व उन्हें आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र। यह दलित विरोधी ही नहीं बल्कि घोर आरक्षण विरोधी निर्णय है। 1/3


Rohit bahujan Reposted

2. हरियाणा सरकार को ऐसा करने से रोकने के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के आगे नहीं आने से भी यह साबित है कि कांग्रेस की तरह बीजेपी भी आरक्षण को पहले निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने और अन्ततः इसे समाप्त करने के षडयंत्र में लगी है, जो घोर अनुचित व बीएसपी इसकी घोर विरोधी है। 2/3


Rohit bahujan Reposted

ये लड़ाई विचारधारा की है...जिन्हें चमचे नहीं समझ सकते हैं। वो कभी कांग्रेस में तो कभी भाजपा में चमचागिरी कर तो सकते हैं लेकिन मान्यवर साहेब के बताए राजनीतिक सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं। ऐसे चमचे दुत्कारे जाएंगे, फिर भी इन्हीं दलों की चमचागिरी करेंगे।…


Rohit bahujan Reposted

जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। मान्यवर कांशीराम साहेब के मिशन को पूरा करने वाली आदरणीय बहन कु.मायावती जी ने यूपी में अपने चार बार के शासन काल में जो सामाजिक परिवर्तन किया है। पूरा समाज उसका कर्जदार रहेगा। न सिर्फ SC/ST समाज बल्कि अन्य वर्गों के वंचितों और गरीबों के आर्थिक…


Rohit bahujan Reposted

1. देश के उप-प्रधानमंत्री तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे माननीय चौधरी देवीलाल जी का आज जन्मदिन है, इनको मैं शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूँ तथा इनके परिवार व अन्य सभी अनुयाइयों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ। 1/2


Rohit bahujan Reposted

1. कांग्रेस व श्री राहुल गाँधी की SC/ST/OBC आरक्षण नीति स्पष्ट नहीं बल्कि दोगली एवं छलकपट की है। अपने देश में इनके वोट के लिए ये आरक्षण का समर्थन व इसे 50% से ऊपर बढ़ाने की वकालत तथा विदेश में जाकर इनके आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदण्ड से लोग सचेत रहें।


Rohit bahujan Reposted

2. यह भी सच है कि केन्द्र में इनकी सरकार ने OBC आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन रिपोर्ट लागू नहीं की थी। साथ ही, बीएसपी के संघर्ष से SC/ST के पदोन्नति में आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए संसद में लाए गए संविधान संशोधन बिल को भी कांग्रेस ने पास नहीं होने दिया, जो अभी तक लम्बित है।


Rohit bahujan Reposted

आज पूना पैक्ट धिक्कार दिवस के दिन मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में कार्यकर्ताओं के कैडर कैम्प में पूना पैक्ट के तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई।साथ ही आरक्षण के वर्गीकरण पर भी चर्चा की गई।आज आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को क्रांति कारी जय भीम।जय भीम जय भारत

Tweet Image 1
Tweet Image 2
Tweet Image 3
Tweet Image 4

Rohit bahujan Reposted

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर लगाकर अरविंद केजरीवाल का खड़ाऊ रख कर अयोध्या के शासन का सपना देख रही श्रीमती आतिशी सिंह की यह तस्वीर गुमराह करने वाली, तथा उनके शब्द संविधान की शपथ का उल्लंघन है। क्योंकि उनकी आस्था श्री अरविंद केजरीवाल जी के प्रति ज़्यादा दिख रही है…

आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सँभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन सँभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊँ रख कर अयोध्या का शासन…

Tweet Image 1


Rohit bahujan Reposted

3. जबकि ऐसे अपमानित हो रहे दलित नेताओं को अपने मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर से प्रेरणा लेकर इन्हें खुद ही ऐसी पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए तथा अपने समाज को फिर ऐसी पार्टियों से दूर रखने के लिए उन्हें आगे भी आना चाहिए। 3/6


Rohit bahujan Reposted

2. लेकिन ये पार्टियाँ, अपने अच्छे दिनों में, फिर इनको अधिकांशतः दरकिनार ही कर देती हैं तथा इनके स्थान पर, फिर उन पदों पर जातिवादी लोगों को ही रखा जाता है, जैसा कि अभी हरियाणा प्रदेश में भी देखने के लिए मिल रहा है। 2/6


Rohit bahujan Reposted

1. देश में अभी तक के हुए राजनीतिक घटनाक्रमों से यह साबित होता है कि खासकर कांग्रेस व अन्य जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों में तो कुछ समय के लिए इनको दलितों को मुख्यमंत्री व संगठन आदि के प्रमुख स्थानों पर रखने की जरूर याद आती है। 1/6


Loading...

Something went wrong.


Something went wrong.