महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के साथ ही यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ वोट डालने की अपील। वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी।
@bspindia की राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय बहन कुमारी @Mayawati जी के पिता जी श्री प्रभु दयाल जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिला के गाँव भीकमपुर, थाना रबुपुरा में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ की गई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत व कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अति-दुःखद एवं निन्दनीय। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार की मदद जरूर करे।
2. देश के विभिन्न राज्यों में चाहे भाजपा, कांग्रेस अथवा किसी अन्य विरोधी पार्टी की सरकार हो, खासकर दलितों व आदिवासियों को उनका कानूनी अधिकार देना तो बहूत दूर, उनके खिलाफ जातिवादी द्वेष व जुल्म-ज्यादती की घटनाएं लगातार जारी हैं, जिसके प्रति समुचित संवेदनशीलता बरतना जरूरी।
1. राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ’भंगी, नीच, भिखारी, मंगनी’ आदि शब्द कहने वाले आरोपियों के ऊपर लगे एससी-एसटी एक्ट की धारा को हटाने के हाल के फैसले से जातिवादी व असमाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ सकते हैं, जिसे राज्य सरकार को गंभीरता से लेते हुए आगे अपील में जाना चाहिए, बीएसपी की यह माँग।
यूपी, झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।
3. साथ ही, गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिए। इसको लेकर सरकार खाली पड़े सभी बैकलाग पर जितनी जल्दी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करे उतना बेहतर। लोगों को रोज़ी-रोेज़गार की सख्त जरूरत।
2. क्या यूपी के पास एक समय में परीक्षा कराने की बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि पीसीएस आदि जैसी विशिष्ट परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है। पेपर लीक पर रोक व परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा, जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी। सरकार इस ओर ध्यान दे।
1. उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर विध्वंसों से जुड़े आज के फैसले व तत्सम्बंधी कड़े दिशा-निर्देशों के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यूपी व अन्य राज्य सरकारें जनहित व जनकल्याण का सही व सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी और बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा।
दिल्ली में एक शादी समारोह में बसपा राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर @AnandAkash_BSP जी। @Mayawati
आज दिनांक 10-11-2024 को जनपद अंबेडकर नगर के विधानसभा कटेहरी में विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी श्री अमित वर्मा "जितेंद्र" जी के समर्थन में निम्न बूथों पर - भरथूआ,मौरापारा,खुमान का पूरा तथा मजगवां में चौपाल बैठक को संबोधित कर आने वाले 20 नवंबर को चुनाव निशान हाथी 🐘 के सामने बटन दबाकर…
हुसैनाबाद विधान सभा के चुनावी जनसभा में बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद जी बहन मायावती जी के सामने रैली को संबोधित करते हुए
3. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट की 9-जजों की बेंच द्वारा हर निजी सम्पत्ति को संविधान के अनुच्छेद 39(बी) के तहत सामुदायिक सम्पत्ति का हिस्सा नहीं मानना व इसका अधिग्रहण करने से रोकने के फैसले का भी स्वागत। अब तक सरकार के पास आम भलाई हेतु सभी निजी सम्पत्तियों को अधिगृहित करने का अधिकार था।
2. मा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब खासकर यूपी के मदरसों को मान्यता मिलने और उनके सुचारू संचालन में स्थायित्व आने की संभावना है। अदालत ने कहा कि मदरसा एक्ट के प्रावधान संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप हैं और ये धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा करते हैं।
1. मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज एक अहम फैसले में यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत। इससे यूपी में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता को अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना। इस पर सही से अमल जरूरी।
बहुजन समाज पार्टी में महिला नेताओं की इज़्ज़त और सम्मान हमेशा से बना रहता है । बहन @ProfInduChodhry जी बहुत मेहनती और कर्मट नेता हैं "बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे" "सपा भाजपा से दूर रहेंगे तो बचे रहेंगे"
ना बहराइच जैसे दंगे चाहिए, ना मुज़फ्फरनगर जैसे दंगे चाहिए। उत्तर प्रदेश को चाहिए शांति, सुरक्षा और तरक्की। आओ, एक ऐसी सरकार बनाएं, जो हर वर्ग को न्याय और बराबरी दे – ऐसी सरकार, जो बहन मायावती जी के नेतृत्व में हो। आप उत्तर प्रदेश में शांति और विकास चाहते हैं? तो जुड़िए हमारे…
संविधान से हमें सम्मान व स्वाभिमान मिला लेकिन हिस्सेदारी वोट से मिलेगी: प्रोफेसर इंदु चौधरी
United States Trends
- 1. Gaetz 778 B posts
- 2. Ken Paxton 10,2 B posts
- 3. DeSantis 23,7 B posts
- 4. Attorney General 202 B posts
- 5. Volvo 15,7 B posts
- 6. Gary Gensler 27,9 B posts
- 7. Mike Davis 3.063 posts
- 8. 119th Congress 6.217 posts
- 9. Andrew Bailey 2.660 posts
- 10. Mark Levin 1.186 posts
- 11. Rubio's Senate 8.846 posts
- 12. ICBM 218 B posts
- 13. Dragon Believer 1.429 posts
- 14. Denver 42,3 B posts
- 15. Jussie Smollett 19,2 B posts
- 16. The ICC 385 B posts
- 17. Netanyahu 751 B posts
- 18. $SOLCAT 5.445 posts
- 19. Flat 55,9 B posts
- 20. Illinois Supreme Court 17,3 B posts
Something went wrong.
Something went wrong.